Aaj Ki Kiran

दूल्हे ने निभाया वादा, हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हनिया

Spread the love


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। विदाई के बाद दुल्हन जब हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची,तब लोग देखते रह गए।शादी को

इलाके की अब तक की सबसे महंगी शादी माना जा रहा है।बताया जा रहा है, कि शादी के कार्ड पर भी लाखों रुपये का खर्च आया।इसके अलावा लाखों रुपये सजावट में लगे। बता दें

कि बीजापुर के रहने वाले सुरेश चंद्राकर की शादी जगदलपुर निवासी रेणुका साहू से 23 दिसंबर को हुई थी। गुरुवार को लगन की रस्मों में शामिल होने के लिए रेणुका अपने मायके

जगदलपुर से चॉपर में सवार होकर बीजापुर पहुंची थी। इस मौके पर हैलीपेड पर देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बताया जा रहा है, कि कंस्ट्रक्शन कारोबार करने वाले सुरेश ने अपनी दुल्हन से वादा किया था कि वहां उन्हें हेलिकॉप्टर से लेकर बीजापुर अपने घर लेकर आएंगे। उन्होंने अपना वादा पूरा

करने के लिए हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए प्रशासन से इजाजत ली थी।इस अनोखी शादी की चर्चा पूरा छत्तीसगढ़ में हो रही है।
रिसेप्शन के लिए मिनी स्टेडियम बुक
अनोखी शादी में करोड़ों रुपये खर्च होने की चर्चा है।दूल्हा और दुल्हन ने अपनी शादी को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।कई बड़े अखबारों को शादी को तवज्जो दी है।

आज बीजापुर के मिनी स्टेडियम में रिसेप्शन है, जिसमें कई वीआईपी लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *