काशीपुर। मोटरसाइकिल की चपेट में आकर साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति के पुत्र की तहरीर पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोपीपुरा निवासी राहुल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 28 अक्टूबर को सुबह करीब 8 बजे उसके पिता हरपाल सिंह पुत्र स्व. नन्हें सिंह अपनी साइकिल से गौशाला मोड़ की तरफ से अपने घर जा रहे थे। वह बलकार सिंह के घर के पास पहुँचे थे तभी पीछे से तेज गति से आ रही बाइक संख्या यूके-06 एम-2571 ने साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद चालक बाइक को घटना स्थल पर ही छोड़कर भाग गया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह आईसीयू में भर्ती हैंं तथा हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।