अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
कम दहेज की खातिर ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर दी । मुकदमा वापस ने करने पर बादनी उसके बेटे की हत्या करने की धमकी मिलने पर पीड़ित महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप सिंह को शिकायती पत्र देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई I
उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के थाना कालाढूंगी के गांव विजयपुर निवासी सरोज देवी पत्नी सूरज सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसने अपनी बेटी शीतल की शादी थाना भगतपुर के गांव निवाड़ खास निवासी कपिल कुमार पुत्र हरी राज के साथ सामर्थ से अधिक दान दहेज देकर की थी । आरोप है कि पति व ससुराल वाले मिले दहेज से खुश नहीं थे इसी के चलते उन्होंने 15 दिन पूर्व बेटी की हत्या कर दी । भगतपुर पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन मृतक बेटी का पति व उसके ससुराल वाले उसे लगातार मुकदमा वापस करने का जवाब बना रहे । आरोप है कि जब उसने मुकदमा वापस लेने से इनकार किया तो उन्होंने उसे और उसके बेटे को जान से मार देने की धमकी दी है । पीड़ित महिला ने बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पहुंचकर बेटी के ससुराल वालों से अपनी पर अपने बेटे की जान व माल की सुरक्षा की गुहार लगाते भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ह्रै ।