
विशाल हत्याकांड से जुड़े हैं सगे भाइयों के तार
डिलारी पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा
अनिल शर्मा
मुरादाबाद। निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डिलारी थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर भाइयों को गिरफ्तार करके तमंचे बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। ठाकुरद्वारा में हिंदूवादी नेता विशाल की हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी इन्हीं हिस्ट्रीशीटर भाइयों से खरीदा गया था और हत्या का खुसासा होने पर दोनों भाई पुलिस की निगाह में आए थे। हत्या के बाद दोनों भाई दिल्ली भाग गए थे जिन्हें गिरफ्तार करके बड़ी संख्या में तमंचे बरामद कर लिए गए हैं।
मुरादाबाद एसपी ग्रामीण संदीप सिंह व सीओ अर्पित कपूर अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद होने की जानकारी देते हुए।
विशाल के हत्यारोपी ने खरीदा था तमंचा
एसएसपी हेमराज मीणा के निर्देश पर जिले मेंं अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ा अभियान चलाया जा रहा है। खबर मिली है कि विशाल हत्या के आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में तमंचे खरीदने वाले हिस्ट्रीशीटर भाइयों के नाम बताए थे। पुलिस तभी से इन भाइयों की तलाश में थी। साइबर सेल को भी इनकी लोकेशन तलाशने में लगाया गया था। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों की लोकेशन दिल्ली में मिल रही थी। बीते दिनों यह अपने घर आए थे। सीओ डिलारी अर्पित कपूर, थाना प्रभारी सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर मोहित के साथ दारोगा जितेंद्र, निखिल, देशराज, गोपाल सिंह ने महमूद और मिक्की सैफी को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर मकान में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी गई। फैक्ट्री से बने व अधबने तमंचों के साथ कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनो अपराधियों पर दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज है और दोनो इलाके के हिस्ट्रीशीटर भी हैं।
