काशीपुर। पुलिस टीम ने तमंचे-कारतूस व नकदी के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। बीती 19 जुलाई को अमर सिंह रावत पुत्र वचन सिंह रावत ने पुलिस में तहरीर सौंपकर बताया कि विजय नगर स्थित उसकी दुकान के गल्ले से बाइक सवार दो युवकों द्वारा पचास हजार रुपये चोरी कर लिए गए। पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को ढेला पुल के पास चैकिंग के दौरान नूर अली पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी लालपुर थाना कुंडा तथा मोहम्मद फुरकान पुत्र जाहिद हुसैन निवासी ग्राम बैलजुड़ी थाना कुंडा को चोरी किये गए माल एवं अवैध तमंचो व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। माल बरामदगी के आधार पर चोरी के इस मुकदमें में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी करने के साथ ही आयुध अधिनियम के अधीन केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त फुरकान के पास से पांच हजार रूपये नकद व 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस तथा नूर अली के पास से साढ़े तेईस सौ रूपये नकद व 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, कटोराताल पुलिस चैकी इंचार्ज नवीन बुधानी, उपनिरीक्षक धीरेंद्र परिहार व देवेन्द्र सामंत, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल व सुरेंद्र सिंह थे।