काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में संदिग्ध/वांछित अभियुक्तगण की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान सुनसान जगह राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैलजुड़ी थाना क्षेत्र कुण्डा में मालधन रोड पर को लूट-चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्त शाहरुख पुत्र मौ. इदरीश निवासी आदर्श नगर कालौनी गुलरघट्टी थाना रामनगर जिला नैनीताल, नईम पुत्र मौ. हनीफ निवासी काली बस्ती अल्ली खाँ काशीपुर, माहरुफ पुत्र अय्यूब निवासी काली बस्ती अल्ली खाँ काशीपुर को क्रमशः एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस 315 बोर व दो अदद नाजायद चाकू के साथ रात्रि सवा दो बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरु( थाना कुण्डा में धारा 401 आईपीसी व 3/4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण के विरु( पूर्व में भी अलग-अलग थानो में अभियोग पंजीकृत है, तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कां. नरेश चौहान, हरीश प्रसाद, गिरीश पाटनी, कैलाश काला, योगेश चौधरी शामिल है।