Aaj Ki Kiran

ठाकुरद्वारा में खुला पहला प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम

Spread the love

रोज की पैसो की बचत व प्रदूषण से मुक्ति

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद ) रविवार को सुरजननगर मार्ग पर गांव रामनगर खागुबाला के पास ओकाया कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का आटो ग्रीन इंटरप्राइजेज के नाम से शो रूम खोला गया। जिसका उद्घाटन कंपनी के रीजनल मैनेजर अमित गोस्वामी और पूर्व जज रघुबर दयाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर किया।
शोरूम के शुभ आरंम्भ से पूर्व विधि विधान सेहवन यज्ञ कराया गया । बाद मे ग्रीन व्यू रिसॉर्ट के पास खुले इलेक्ट्रिक स्कूटर के शो रूम के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कपंनी के रीजनल मैनेजर और पूर्व जज रघुबर दयाल ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस स्कूटर से जहाँ पैसे की बचत होगी बहीं प्रदूषण के नियंत्रण में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उनका कहना था ,कि आने बाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक नवाब जान खां, एसडीएच इंटर कॉलेज के प्रबंधक उमेश चंद अग्रवाल और पूर्व प्रबंधक रविप्रकाश अग्रवाल, ठाकुरद्वारा बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्प राज सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष नरेंद सिंह, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन हाजी रफीक सैफी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंघल, हीरालाल अग्रवाल,ओमप्रकाश प्रजापति, रोहित कुमार आदि मौजूद थे।

ठाकुरद्वारा में सुरजननगर मार्ग पर ओकाया कपंनी के इलेक्ट्रिक शो रूम का दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व जज और कपंनी के रीजनल मैनेजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *