अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के डिलारी ब्लॉक के मासुमपुर गाँव में कड़कती ठंड में ज़रूरतमंद लोगो को कंबल वितरित किए । गाँव में लोगो से संवाद कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की एवम् आने वाले स्नातक चुनाव में अधिकतम वोट डलवाने की अपील की ।
कार्यक्रम क्रम में विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ठाकुर, सतेंद्र पाल गड़करी , भूपाल सिंह पाल ,राजपाल सैनी, राकेश सैनी , हरी सिंह प्रजापति, जाकिर हुसैन, सलीम अली, रामगोपाल ठाकुर, रमेश सैनी,ञानवती देवी ,केलाशो देवी , रामकीर्ति देवी, केशो देवी भगवती देवी ,माया देवी, जानकी पाल, तनु मीना ,अकबरी आदि लोग उपस्थित रहे ।