-बच्ची को स्कूल छोड़कर बैंक में ड्यूटी पर जा रही थी महिला

काशीपुर। बैंक में कार्यरत एक महिला की आज प्रातः सड़क दुर्घटना में उस समय मौत हो गयी जब वह अपनी बच्ची को स्कूल छोड़कर स्कूटी द्वारा बैंक जा रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनांे को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार कुण्डेश्वरी स्थित अपना घर सोसाइटी निवासी 32 वर्षीय पूनम कुशवाहा पत्नी रवि प्रकाश मुरादाबाद रोड स्थित यूको बैंक में एकाउंटेंट के रूप में कार्य करती थी। आज सुबह वह अपनी स्कूटी संख्या यूके-18 एफ-9655 से अपनी पांच वर्षीय बच्ची को स्कूल छोड़ने के बाद बैंक जा रही थी कि जसपुर खुर्द स्थित गैस गोदाम के सामने धानों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना होने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया तथा ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। बताया गया कि पूनम के पति आईआईएम काशीपुर में कार्य करते हैं।