अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
क्षेत्र के गांव नजर पट्टी निवासी हरि राज सिंह व लेखराज सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि गांव में ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 625 जिसका रखवा 4, 59 है। कुछ भूमि पर गांव के लोगों के पट्टे किये जा चुके हैं I शेष भूमि मौके पर पड़ी है। उसी के बराबर में सुर जयनगर रखवा क्षेत्र में गाटा संख्या 921 व 639 में 2 पॉइंट 403 हेक्टेयर भूमि ग्राम समाज की भूमि से सटी हुई है I बल्लभगढ़ गांव के कुछ ग्रामीण झूठी शिकायतें कर उसके खेत में ग्राम समाज की भूमि होना बताकर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं | जबकि प्रार्थी की भूमि में कोई भी ग्राम समाज की भूमि सम्मिलित नहीं है । दोनों किसानों ने झूठी शिकायत करने वाली लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है l