-युवक पर लगाया बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप
काशीपुर। एक युवती घर से सोने के जेवरात व हजारों की नकदी लेकर फरार हो गई, जबकि युवती के भाई ने एक युवक पर उसे बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 25 मई को वह परिवार के साथ विवाह समारोह में गया था। उसकी मां का स्वस्थ्य खराब होने के कारण उसकी मां व बहन घर पर ही थी। इस दौरान उसकी बहन दुकान से सामान लेने के लिए गई, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। शाम करीब 6 बजे जब वह घर पहंुचा तो उसकी बहन के घर न आने की बात उसकी मां ने बताई। कहा कि जब उसने घर मंे देखा तो घर की अलमारी खुली थी तथा अलमारी रखे तीन तोले सोने के जेवरात व 45 हजार की नकदी गायब थी। कहा कि उसकी बहन का रिश्ता बाजपुर के नरकाटोपा निवासी ताहिर हुसैन से हुआ था तथा बाद में रिश्ता टूट गया था। कहा कि इसके बाद भी ताहिर उसके गांव में आताजाता रहता था। उसने शक जताया कि ताहिर ही उसकी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।