काशीपुर। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नवरात्रि के विभिन्न रूपों का वर्णन किया गया। कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा गायन वादन के साथ-साथ अलग-अलग प्रदेशों के नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में काशीपुर के हजारों युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कॉलेज चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा, कॉलेज सचिव सुश्री शिवानी मेहरोत्रा, अर्पित मेहरोत्रा, इंस्टीट्यूशनल हेड सुश्री प्रतिमा सिंह, डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा, कॉलेज रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, डिपार्टमेंट हेड शीतल सुब्बा और कॉलेज के समस्त छात्र एवं स्टाफ मौजूद रहे।