चयनित 327 बड़े धार्मिक स्थल हुए सीसीटीवी से हुए लैस व शेष को चिन्हित करने का काम जारी
ऊधम सिंह नगर। विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस सतर्क हो गई है। इसके लिए ऊधम सिंह नगर जिले में जसपुर से लेकर खटीमा-झनकइया तक के धार्मिक स्थलों को सीसीटीवी से लैस किया जा रहा है। चयनित 327 बड़े धार्मिक स्थलों को सीसीटीवी से लैस भी किया जा चुका है। शेष धार्मिक स्थलों को चिन्हित करने का काम जारी है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दलों के प्रत्याशी जहां सीटों पर दावा ठोक रहे हैं, वहीं प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अराजक तत्वों के धार्मिक स्थलों का उपयोग कर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की भी आशंका रहती है। पूर्व में इस तरह के मामले होने के बाद ऊधमसिंह नगर पुलिस महकमा धार्मिक स्थलों के आसपास सुबह और रात को क्लीन स्वीप अभियान भी चला रहा है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे नजर रखने के लिए जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, रुद्रपुर, पंतनगर, किच्छा, ट्रांजिट कैंप, पुलभट्टा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा और झनकइया के सभी छोटे बड़े धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। अब तक जिले में 327 बड़े धार्मिक स्थल चिन्हित कर उनमें दो-दो, तीन-तीन सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं। इनमें जसपुर में 40, कुंडा में 11, काशीपुर में 48, आईटीआई में 48, बाजपुर में 34, केलाखेड़ा में नौ, गदरपुर में नौ, दिनेशपुर में पांच, पंतनगर में चार, ट्रांजिट कैंप में 11, रुद्रपुर में 46, किच्छा में 14, पुलभट्टा में 14, सितारगंज में 21, नानकमत्ता में एक, खटीमा में 10 और झनकइया में दो धार्मिक स्थल शामिल हैं। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि जिले में छोटे-बड़े सैकड़ों धार्मिक स्थल हैं। इसमें कुछ बड़े धार्मिक स्थलों पर प्रबंधन और कमेटी सीसीटीवी लगाने में सक्षम है। जबकि कई छोटे धार्मिक स्थल पर इस तरह की व्यवस्था नहीं है। जिले के धार्मिक स्थलों को सीसीटीवी कैमरों से लैस तो किया ही जा रहा है, साथ ही यहां पर चैबीस घंटे पुलिस गश्त भी करेगी। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि जिस थाने, चैकी और बीट क्षेत्र में धार्मिक स्थल होंगे। वहां तैनात एक-एक पुलिस कर्मी और होमगार्ड की ड्यूटी धार्मिक स्थल पर गश्त के लिए लगाई जाएगी। जो दिन में तीन से चार बार गश्त कर व्यवस्था का जायजा लेंगे।