अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में रामूवाला गणेश के जंगल में गन्ने का सम समर्थन मूल्य घोषित न होने पर गन्ने के साथ प्रदर्शन किया गया । तथा किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि पेराई सत्र 2022- 23 को शुरू हुए लगभग 2 माह होने वाले हैं ,लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है l गत वर्षों में केवल पांच पैसे प्रति किलो प्रति वर्ष के हिसाब से गन्ने के मूल्य में वृद्धि की गई जबकि उर्वरक कीटनाशक तथा डीजल पेट्रोल की महंगाई आसमान छू रही है I किसानों को अपनी फसलों को पालना मुश्किल पड़ रहा है | किसान लगातार कर्ज के बोझ से दब ताजा रहा है | किसानों को अभी तक पिछले घोषित मूल्य के अनुसार गन्ना मिलो द्वारा भुगतान किया जा रहा है इससे किसान अपना शोषण महसूस कर रहे हैं अतः गन्ना किसानों ने मांग की कि गन्ने का मूल्य कम से कम 450 रुपए प्रति कुंतल घोषित किया जाए ताकि किसान जो तंगी का दंश झेल रहा है उस आर्थिक तंगी से उभर सके और डीजल पेट्रोल कीटनाशक तथा उर्वरकों के दाम आधे किए जाएं ताकि महंगाई पर रोक लग सके तथा किसानों बिजली उपभोक्ताओं से किए गए बिजली मुफ्त देने के वादे पूरा किया जाए ।किसानों के निजी नलकूपों पर बिजली मुफ्त दी जाए तथा नलकूपों पर मीटर लगाने बंद किए जाएं ।अन्यथा किसान आंदोलन को बाध्य होंगे प्रदर्शन में खुशीराम सिंह कृपाल सिंह यशु चौहान पुलकित चौहान नरेश सिंह सुरेंद्र सिंह अर्जुन सिंह अनिकेत अभिजीत सौरभ कुमार हर्षित कुमार विवेक कुमार रमेश सिंह आदि मौजूद रहेआदि मौजूद रहे