इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक अनोखा चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बचें के एक गिरोह ने खेल-खेल में 17 स्पोर्ट्स साइकिलें चुरा लीं। इन साइकिलों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। जब घर वाले बच्चों से पूछते थे कि ये कहां से लाए तो बच्चे बोलते थे कि उन्हें नौकरी मिल गई है। साइकिल बेचने वाले मालिे ने ये बेचने के लिए दी हैं। ये भी बात सामने आई कि जो साइकिल पुरानी हो जाती थी या खराब हो जाती थी उसको रास्ते में ही छोड़ देते थे। इसे लेकर बाणगंगा पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने जांच करना शुरु की। जांच में ये बात सामने आई कि बच्चों का एक गिरोह महंगी स्पोटर््स चुराता था। पुलिस ने लाखों रुपये कीमती 17 साइकिलें बरामद की है। इस मामले को लेकर बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी द्वारा बताया गया है कि मृत्युंजय सोनी द्वारा बताया गया है कि मृत्युंजय नाम के एक बालक की सब्जी मंडी क्षेत्र से स्पोटर््स साइकिल चोरी हो गई थी। इसके बाद उसने थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई। इस शिकायत के बाद चोरों की तलाश टीम ने शुरु कर दी थी। पुलिस की टीम सुपर कॉरिडोर की तरफ तलाश करने गई तो उन्हें कुछ बच्चे साइकिल भगाते हुए नजर आए। इसी दौरान मृत्युंजय ने उसकी साइकिल को पहचान कर लिया। टीआई और एसआई ने साइकिल चोर बच्चों को पकड़ कर थाने ले गए। जब उनसे इस बात को लेकर पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि वही साइकिल चोरी करते हैं।