-खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
काशीपुर। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिक्षा, खेल पंचायत राज युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक विभाग के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय खड़कपुर देवीपुरा न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ की अंडर 14 व 17 बालक बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व कार्यक्रम अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी ने दीप प्रज्जवन कर 100 मी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता के संयोजक उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने अतिथियों का बुके व बैज लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री चीमा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल क्षेत्र में बेहतर भविष्य की अपार संभावनाएं हैं, छात्रों को पठन-पाठन के साथ साथ खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर खेल स्प(ार्ओं में बढ़चढ़ हिस्सा लेना चाहिये। इस दौरान मेजर मुनीशकांत शर्मा, महेश चंद्र आर्य, जयदीप सिंह, कौशलेश गुप्ता, मनोज विश्नोई, खेल प्रभारी चौ नवनीत सिंह, रमेश कुमार पांडेय, शैलेश कुमार, अनिल शर्मा, अनामिका, रीतू गुप्ता, जसबिंदर कौर, दिनेश गोस्वामी, राजू गौतम, अमित वर्मा समेत निर्णायक व अतिथिगण मौजूद थे।