अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
खूंखार कुत्तों ने महिलाओं सहित 10 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया l सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए I
क्षेत्र खूंखार कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते गांव रामनगर खागूवाला निवासी 13 वर्षीय आयुष कुमार व सोमपाल सिंह,रामपुर घोगर निवासी सोहनलाल, ठाकुरद्वारा नगर के वार्ड 14 निवासी सुनील कुमार, आलमपुर निवासी वाहिद, फसियापूरा पदार्थ निवासी भूदेव सिंह, तिलकपुर निवासी लाहौरी देवी, त्रिपुरा लक्ष्मीपुर निवासी अजीम अहमद, रतूपुरा निवासी तारा देवी सहित खूंखार कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया | सभी जख्मी लोगों को नगर के सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए |