
काशीपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देश पर चलाए जा रहे किरायेदारों एवं संदिग्धों के सत्यापन अभियान के तहत आज कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभु विहार कॉलोनी, मानपुर रोड, पदमावती कालोनी में सत्यापन अभियान चलाया। जिसमें करीब 75 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किए गए तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 5 मकान मालिकों के विरु( पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा सभी मकान मालिकों से अपील की गई कि बिना सत्यापन बाहरी व्यक्तियों को मकान किराए पर न दें। पुलिस टीम में कटोराताल चैकी प्रभारी नवीन बुधानी, कां. प्रेम कनवाल, महिला हेड का. संतोषी खड़ायत रहे।