Aaj Ki Kiran

किसानों ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकेट की 87 वी जयंती मनाई

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
किसानों के मसीहा दिवंगत अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 87 वी जयंती पर क्षेत्र के किसानों ने किसान मजदूर अधिकार दिवस के रूप में मनाई l गुरुवार को ब्लॉक कार्यालय में किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में एकत्र हुए l इस दौरान किसान वक्ताओं ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकट के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि मुश्किल समय में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने किसानों को एकजुट कर आंदोलन खड़ा करने की सीख दिलाई l ताकि किसानों की उचित मांगों को सरकार द्वारा पूरा कराया जा सके l चौधरी टिकट की वजह से ही किसानों में नई चेतना का दौर शुरू हुआ है।आज देश भर का किसान एकजुट है |एकजुटता की वजह से ही सरकार को अन्नदाता के सामने झुकना पड़ता है l चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत चित्र पर पुष्प अर्पित कर किसानों ने शीश झुकाया | महामंत्री हरि राजसिंह, मलखान सिंह, चौधरी अयूब अली, युवा ब्लॉक अध्यक्ष सरदार सुखदेव सिंह सिंह , संदीप सिंह उप्पल , हरपाल सिंह ,बृजपाल सिंह, विजेंद्र सिंह , आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *