काशीपुर। रामनगर रोड स्थित पायते वाली रामलीला में मंगलवार शाम को रावण व मेघनाथ के पुतलों के दहन के लिए एक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पूरा मैदान खचाखच भर रहा।
मेले में बच्चों के खेल-खिलौनों के अलावा खाने-पीने की दुकानें, महिलाओं के सामान की दुकानों के साथ-साथ दशहरे के मेले में गन्ने भी बड़ी मात्रा में बिकते हैं। मेले के लिए एक दिन पहले से ही दुकानें लगनी शुरू हो गयी थीं। मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी चौकसी बरते हुए हैं। यातायात के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। पिछले वर्ष कोरोना के चलते प्रतीकात्मक रूप से रावण के 32 फिट ऊंचे व मेघनाद के 30 फिट ऊंचे पुतलों का दहन किया गया था। जबकि इस बार 55 फिट ऊंचे पुतले बनाये गये हैं। रावण व मेघनाद दहन के लिए दोपहर बाद ही रामलीला मंच पर कार्यक्रम प्रारंभ हो गये थे और सायं 7 बजे से भव्य आतिशबाजी के साथ रावण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। तत्पश्चात् मर्यादापुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की विजय यात्रा नगर में निकाली जायेगी। समाचार लिखे जाने तक पुतलों के दहन की तैयारी चल रही थी और मेले में भारी भीड़ थी।