काशीपुर। ड्यूटी करने के बाद बाइक से घर जा रहे एक व्यक्ति को कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
थाना आईटीआई की पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गिन्नीखेड़ा निवासी 36 वर्षीय राजू पुत्र महेन्द्र सिंह यहां विशाल मेगा मार्ट मंे ड्यूटी करता था। बीती रात्रि करीब ग्याह बजे वह अपनी बाइक से घर जा रहा था कि ग्राम फसियापुरा के पास सड़क किनारे बाइक के पास खड़ा था कि एक कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर से राजू लहूलुहान हो गया। राजू को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां राजू को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राजू के दो पुत्र भी हैं। राजू की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने तहरीर पुलिस को नहीं दी थी।