हर हर गंगे के जयघोष से गूंजा घाट
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )। कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाई । इस दौरान हर हर गंगे के जयघोष से घाट गूंज उठे । हर हर गंगे की गूंज से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया ।
हरिद्वार से गंगा नदी से निकली रामगंगा नदी ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव बेरखेड़ा राम गंगा घाट, रायपुर भूड के निकट , डिलरी के गांव गख्खर पुर के घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य मेले का आयोजन किया गया । जिसमें श्रद्धालुओं ने बने घाटों के किनारे पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते हुए हर हर गंगे का जय घोष कर अपने नन्हे मुन्ने बच्चों का विधि विधान से मुंडन संस्कार भी कराया I घाटों पर बने पूजा स्थलों पर पूजा अर्चना कर अपने घर परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की I बाद में मेला स्थल पर लगी दुकानों पर भीड़ जुटने शुरू हुई कुछ लोगों ने मेला स्थल पर ही खिचड़ी बनाकर प्रसाद ग्रहण किया तो कुछ लोगों ने मेले में आयोजित भंडारों का भी आनंद लिया I