काशीपुर। कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह डोर टू डोर जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में पूर्ण सफलता प्राप्त करते जा रहे हैं। वह जहां भी जा रहे हैं पूरी आत्मीयता के साथ मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित कर कांग्रेस पार्टी को वोट देकर उत्तराखंड के साथ ही काशीपुर में भी विकास की नई इबारत लिखने का आहवान कर रहे हैं। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की तरह उनके पुत्र नरेन्द्र चन्द सिंह की सादगी के भी मतदाता कायल हैं। हाथ जोड़कर जब नरेन्द्र प्रणाम कर रहे हैं तो मतदाताओं को बरबस ही केसी सिंह बाबा का दौर याद आ रहा है। मंगलवार सायं नगर के मौहल्ला किला-लाहौरियान में जनसंपर्क के दौरान मां मनसा देवी मंदिर में मत्था टेककर नरेन्द्र सिंह ने आशीर्वाद लिया।