काशीपुर। बीती रात चोरों ने दुकान की दीवार काटकर लाखों रुपये का सामान चोरी लिया। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को तलाश कर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा निवासी मौ. रफीक पुत्र अब्दुल मजीद की मुरादाबाद रोड पर स्थित शहीद पेट्रोल पंप के पास इकराम ट्रेडर्स के नाम से कबाड़ की दुकान है। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार काटकर दुकान में रखा तांबा, पीतल एवं लोहा चोरी कर लिया। दुकान स्वामी मोहम्मद रफीक ने सूर्या चौकी में चोरी की घटना की तहरीर देकर बताया है कि वह 31 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। आज सुबह 8 बजे जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान की पिछली दीवार में एक बड़ा कूमल कटा हुआ था। उसने बताया कि दुकान में पिछले एक महीने से खरीदा हुआ तांबा एक कुंतल 25 किलो, एक कुंतल पीतल, एक कुंतल एल्यूमीनियम तथा कॉपर की तार एवं 15 कुंटल एमएस लोहा तथा दुकान में काउंटर की दराज में रखे करीब 800 रुपये चोरी कर ले गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।