काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की बिक्री व तस्करी रोकने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा के निर्देशन एवं दिनेश सिंह फर्त्याल थानाध्यक्ष कुण्डा के नेतृत्व में कुण्डा पुलिस द्वारा नया ढैला पुल के पास मुखबिर की सूचना पर अमरीक सिंह उर्फ विक्की पुत्र दर्शन सिंह निवासी वार्ड नं. 1 रम्पुरा को एक बाईक यूके-18 एच-3237 स्पलैण्डर पर एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में 80 पाउच करीब 60 लीटर शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्तार कर थाना कुण्डा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। वही दुसरी तरफ कुण्डा चौराहे से हरियावाला रोड पर मैन हाईवे की पुलिया के नीचे मुखबिर की सूचना पर वरूण गुप्ता पुत्र जीतेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी काजीबाग कटोराताल काशीपुर को एक सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में 30 पाउच करीब 25 लीटर शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर थाना कुण्डा पर मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त अभियुक्त को भी न्यायालय पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कुण्डा दिनेश सिंह फर्त्याल, उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक भूमिका पाण्डेय, कां. नरेश चौहान, मनोज जोशी, हेमन्त कुमार व कैलाश काला आदि शामिल रहे।