काशीपुर। ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज ने सैनी, शाक्य, कुशवाहा, मौर्य, मरार, रामी, माली इत्यादि उपनामों से पुकारे जाने वाले समाज की सात सूत्रीय मांगो को पूरा करने के सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
गोपाल सिंह सैनी, टीका सिंह सैनी, कुन्दन सिंह सैनी, घनश्याम सैनी, खूब सिंह, अरुण सैनी, जसवीर सिंह सैनी, तेजप्रकाश सैनी, लोकमन आदि द्वारा प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि उपरोक्त उपनामों से पुकारे जाने वाले समाज के लोगों का भी देश के निर्माण में अहम योगदान रहा है। देश की स्वतन्त्रता प्राप्ति से लेकर अभी तक सभी सरकारों ने इस समाज के लोगों को केवल वोट बैंक के रूप में प्रयोग करने का कार्य किया है। इस समाज के महापुरूषों को उनकी जयन्ती के समय वोट बैंक व राजनीतिक फायदे के लिए प्रयोग तो किया जाता है, लेकिन जब कभी इन महापुरूषों को उनके उचित सम्मान देने की बात होती है तो सभी पीछे रह जाते हैं। ज्ञापन में सात सूत्रीय मांगों से अवगत कराते हुए महाराजा शूरसैनी, सम्राट अशोक जयन्ती को विभिन्न समाज के महापुरुषों की जयन्ती के समान सरकारी मान्यता प्रदान करते हुए प्रतिबंधित/वैकल्पिक अवकाश की घोषणा की जाए, प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले की जयन्ती तीन जनवरी को महिला शिक्षिका दिवस घोषित किया जाए, नारी शिक्षा के लिए संघर्ष करने वाली माता सावित्री बाई फुले व सामाजिक आंदोलन के पुरोधा महात्मा ज्योतिराव फुले के जीवन संघर्ष को प्रेरणा स्वरूप बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना आदि मांगे हैं।