-दीपावली पर उनका जगह नये दुकानदारों को देने का विरोध
काशीपुर। एसपी के सामने, जीजीआईसी बाउंड्री के बाहर ठेला लगाने वाले तमाम लोगों ने आज राजीव परनामी के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि करीब 30-35 वर्षों से वे जीजीआईसी के निकट ठेले लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, किंतु खेद का विषय है कि दीपावली के दौरान पांच दिन उनके ठेले हटवाकर नये लोगों की दुकानें यहां लगवा दी जाती हैं। जबकि हमारे द्वारा पूरे साल नगर निगम को पर्ची शुल्क भी दिया जाता है। ठेले वालों ने मांग की कि इस बार किसी भी नये व्यक्ति की दुकान वहां न लगवाकर उनके ठेले लगे रहने दिये जायें। इस दौरान विपिन कुमार, दीपक, विपिन यादव, चुन्ना लाल, छोटे लाल, किशन लाल, संजय यादव, सुनील कुमार, अरविन्द, मनोज, शमीम, जयपाल, अजय, ललित प्रकाश व धर्मवीर आदि तमाम लोग थे।