नानकमत्ता। शादी रचाने के बाद दुल्हन दूसरे युवक के साथ बाइक से एक लाख रूपये लेकर भागने लगी। इसकी जानकारी होने पर युवक के परिजनों ने उसे दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। खतौली, मुजफ्फरनगर निवासी दूल्हे के भाई प्रवीण कुमार पुत्र ईश्वर चंद ने बताया कि उसके छोटे भाई सचिन कुमार की शादी के लिए परिचित ने देहरादून में अनीता सिंह से नाम की महिला से मिलवाया था। इसके बाद उसने अपनी पहचान की युवती नानकमत्ता निवासी पूजा पुत्री राजपाल सिंह से उसके भाई की शादी की बात तय की। 22 अक्टूबर को देहरादून के एक मंदिर में पूजा से मिलने के बाद रिश्ता तय किया गया। शादी के खर्च के लिए उन्होंने एक लाख रुपये लिए और उसी दिन मंदिर में शादी करवा दी। शादी के बाद पूजा परिवार से मिलवाने की बात कहकर उसके परिजनों को 29 अक्टूबर को नानकमत्ता लेकर आ गई। इसके बाद पूजा बाइक सवार युवक के साथ भागने की कोशिश करने लगी। यह देख उन्होंने उसे पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन बनी पूजा व एक औरत तथा अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपित दुल्हन पूजा को जेल भेज दिया है।