काशीपुर। एसएसपी द्वारा जनपद उधम सिंह नगर में अवैध नशे के विरु( चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी अभय प्रताप सिंह व सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में कुण्डा थानाध्यक्ष दिनेश फत्र्याल के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रमेश कुमार पुत्र दयाराम निवासी गौतमी हाईट के पीछे केशवपुरम थाना आईटीआई को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ कुण्डा चैराहे से करीब 200 मीटर आगे काशीपुर रोड यात्री प्रतिज्ञालय के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरू( थाना कुण्डा पर मुकदमा पंजीकृत करने के बादं आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चैकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, कां. नरेश चैहान, सुमित पंवार आदि मौजूद रहे।