रायबरेली । बारात से वापस आ रहे अचानक एक स्विफ्ट डिजायर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगे किसी तरीके से गाड़ी सवार गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई मुराई बाग निवासी विकास शर्मा अपने अन्य चार मित्रों के साथ डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे चंदी से एक मित्र की शादी में शामिल होने के लिए चैनपुर कटरा गये हुए थे बारात से देर रात वापस आ रहे थे तभी जगतपुर बरदरा के पास अचानक कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारियां निकलने लगे मौके को समझते हुए कार पर सवार सभी पांच लोग तुरंत कार से बाहर निकल आए और पलक झपकते ही स्विफ्ट डिजायर कार आग का गोला बन गई और धू-धू कर जलने लगी।