आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे सहित चार की दर्दनाक मौत

Spread the love

बांदा । जनपद में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। बीती शाम जमकर हुई बारिश के दौरान एक ही परिवार के मां बेटे सहित चार लोग जान गंवा बैठे जबकि तीन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को हुई चार मौतों के बाद जिले में आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के देवरार गांव निवासी आकांक्षा राजपूत (15) पुत्री विद्यानंद रविवार को मवेशी चराने गई थी। दोपहर बाद बारिश के साथ तेज धमाके से आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। बारिश थमने के बाद चरवाहों ने उसे मृत पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन और गिरवां थानाध्यक्ष ओमशंकर शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा मृतका के घर पहुंची और परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही परिजनों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। एसडीएम को मृतक आश्रितों को तत्काल आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश दिए। गिरवां थानाक्षेत्र में ही दौ और मौतें हुईं। ग्राम बंडे निवासी 65 वर्षीय फूलमतिया अपने 40 वर्षीय पुत्र राजेश उर्फ बल्लू साहू के साथ रविवार दोपहर खेत में बोई धान की बेड़ की रखवाली करने चली गई थीं। शाम लगभग पांच बजे बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए खेत किनारे बनी छानी के नीचे मां-बेटा बैठ गए। तभी अचानक दोनों आकाशीय बिजली की चपेट आ गए, जिससे दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई। आकाशीय बिजली की आवाज सुन बारिश में ही ग्रामीण खेतों की तरफ भागे। तब वहां फूलमतिया व राजेश के शव पड़े मिले। मां-पुत्र की मौत होने से गांव में मातम है। राजेश अपने हिस्से के साढ़े चार बीघे खेत में धान की बेड बोए हुए था। चैथी मौत बदौसा थानाक्षेत्र पौहार गांव में हुई। गांव के मजरा जमुनिहापुरवा की 55 वर्षीय राजरानी पत्नी मुन्नू यादव रविवार शाम खेत में धान लगा रही थीं। शाम करीब छह बजे तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई। आननफानन उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मोतियारी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अरविंद (23) पुत्र बलराम व गौरी (18) पुत्री भगवानदीन झुलस गए। परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इसी थाना क्षेत्र के नौहाई गांव निवासी रामकली (60) पत्नी महादेव रविवार को खेत पर मवेशी चरा रही थी। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello