
काशीपुर। अग्रवाल समाज एकता अभियान के तत्वावधान में आयोजित योग शिविर का बीते रोज विधिवत समापन हुआ। यह शिविर 21 मई से यहां राम लीला ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा था। योग एवं मर्म चिकित्सा शिविर में प्रतिदिन प्रातः 6.30 से योगा कराने के बाद जरूरतमंदो की जाँच के बाद उन्हें कुशल मर्मचिकित्सकों के द्वारा प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गयी।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगी सत्यपाल सिंह रहे, जिन्होंने अपने जीवन के आरंभ से ही योग को जीवन का लक्ष्य बनाया और इसी के फलस्वरूप 82 वर्ष की अवस्था में भी पूर्ण स्वस्थ हैं। शिविर में आये हुए एमजीआर यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पवित्र, नाड़ी विशेषज्ञ डॉ. निर्भय एवं नाड़ी विशेषज्ञ डॉ. सुजीत सिंह के कुशल चिकित्सा तकनीको का 200 से अधिक मरीजों नें फायदा उठाया। नगर महापौर उषा चौधरी भी प्रतिदिन शिविर का हिस्सा बनी। कार्यक्रम प्रबंधक मनोज अग्रवाल ने कहा कि जहाँ एक ओर बिगड़ते खानपान से स्वास्थ्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भागमभाग भारी जिंदगी में लोग अपने लिए समय ही नही निकाल पाते। ऐसे में यदि प्रतिदिन प्रातः 30 मिनट योग को दे दिए जाये तो व्यक्ति बढ़ती बीमारियों और अंग्रेजी दवाइयों के दवाब से अपने आप को बचा सकता है। शिविर के आयोजन और संचालन में प्रदेश अध्यक्ष सुरभि बंसल, प्रगति अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मिनाक्षी अग्रवाल, विजेता अग्रवाल, तनवी अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, सपना अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, दिव्यांशी अग्रवाल सर्वेश शर्मा शशि, जितेंदर हुड़्डा, महेश चंद्र अग्रवाल, खजान सिंह, मनोज अग्रवाल, रेनू अथर्व अग्रवाल लखविंदर सिंह छीना, अर्पित अग्रवाल आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।