Aaj Ki Kiran

सीएचओ ने ए एम एस प्रणाली का किया विरोध, मिशन निदेशक के समय ना देने पर जताया रोष

Spread the love

ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने चिकित्सा अधीक्षक द्वारा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया ज्ञापन।

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर ने अपने संगठन के बैनर तले चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि वह ए एम एस प्रणाली (अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम) का विरोध कर रहे हैं, और मिशन की निदेशक द्वारा मीटिंग के लिए समय न देने पर सभी में रोष व्याप्त है।
गुरुवार को ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने चिकित्सा अधीक्षक द्वारा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि बीती 21 सितंबर 2022 को मिशन निदेशक को ईमेल के माध्यम से मीटिंग के लिए समय मांगा गया था परंतु उन्होंने आज तक कोई भी वापसी ईमेल प्रतिक्रिया सीएचओ संगठन के पदाधिकारियों को उपलब्ध नहीं करायी है। जिससे सभी सी एच ओ में रोष व्याप्त है। इसके अलावा सी एच ओ भेदभाव पूर्ण तरीके से लागू कराए जा रहे, ए एम एस प्रणाली का पूर्ण रूप से विरोध कर रहे हैं, जब तक यह ए एम एस प्रणाली प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत समस्त नियमित संविदा कर्मचारियों अधिकारियों पर लागू नहीं होती है तब तक संपूर्ण सी एच ओ द्वारा ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को प्रदेश के सभी सीएचओ काली पट्टी बांधकर अपने कार्यस्थल पर पूर्ण रूप से विरोध करेंगे, 7 अक्टूबर को अपने सीएचसी पर कार्य बहिष्कार करेंगे, 8 अक्टूबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। विरोध प्रदर्शन के बाद भी यदि ए एम एस प्रणाली को सी एच ओ के साथ भेदभाव पूर्ण तरीके से लागू किया जाता है तो कैडर हित में मजबूरन एसोसिएशन को मिशन निदेशक कार्यालय लखनऊ का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने के लिए कदम उठाने के लिए वाध्य होंगे।

ज्ञापन में मुख्य रूप से सी. एच. ओ.ब्लॉक अध्यक्ष शहबाज चौधरी सी. एच.ओ.अभिषेक काम्बोज, सोहेल, सुषमा, अंशिका, रितिका, रेशु,भारती आदि सहित अनेकों सी एच ओ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *