विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की गहनता से समीक्षा की गई

Spread the love



 रूद्रपुर। प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने बु(वार को विकास भवन सभागार में जनपद में चल रहे विकास कार्यों की गहनता से समीक्षा की। श्री भटगाई ने सीएम घोषणाओं की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर कोई भी घोषणा लम्बित न रहे। सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने स्तर से योजनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शासन स्तर पर लम्बित घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु अपने-अपने विभागाध्यक्षों से वार्ता करते हुए शीघ्रता से निस्तारित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यों को समयब(ता एवं गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण एजेंसियों की समीक्षा के दौरान सभी अभियंताओं को निर्देश दिये कि जिन कार्यों की टैण्डर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन योजनाओं पर शीघ्रता से कार्य शुरू किया जाये तथा जिन कार्यो हेतु टैण्डर किये जाने शेष हैं, उनकी टैण्डर प्रक्रिया समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सीएम घोषणाओं के साथ ही अन्य सभी योजनाओं की पूर्ण व अद्ययतन जानकारी रखना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्य, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम सहित लोनिवि, सिचाई, जल निगम, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
नोडल अधिकारी इवीएम जागरूकता एवं परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण की सभी बारियाॅ सिखाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello