काशीपुर। एनडीए फिल्म प्रोड्क्शन यूट्यूब चैनल पर आज एएसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा सर्किल के पुलिस अधिकारियों एवं मीडिया की मौजूदगी में वर्दी प्राउड आॅफ इंडिया साॅन्ग लांच किया गया। यह गीत विशेष रूप से उत्तराखण्ड पुलिस के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया गया है। इसके लेखक कांस्टेबल देवेन्द्र गोस्वामी देव थाना रूद्रपुर, निर्देशक/ फोटोग्राफर सोनू सागर, गायक व संगीतकार कमल सैनी हैं, जबकि लय गुरू ओशान द्वारा बनाई गई है। वीडियो सम्पादन मलिखान स्टूडियों द्वारा किया गया है।