रेवती (बलिया)। वफादार कुत्ते ने एक जहरीले सांप को तो मार दिया, लेकिन इस लड़ाई में उसने अपनी जान गवां बचाई घर में रह रहे लोगों की जान। । कुत्ते की मौत से पूरा परिवार गमगीन है बरियारपुर निवासी संतोष तिवारी ने जर्मन शेफर्ड नस्ल की एक कुतिया मिस्टी को पाला था। रविवार की रात परिवार के लोग घर के अंदर थे, जैसे ही मिस्टी की ब्लैक कोबरा पर नजर पड़ी उसने सांप को घर की तरफ से रोकने का प्रयास कर काफी देर तक जंग करती रही। काफी देर बाद मिस्टी की आवाज सुनकर संतोष व उनके परिवार के लोग बाहर निकले तो गेट पर जहरीला सांप मृत हाल में पड़ा हुआ था। कुछ देर बाद मिस्टी भी अचेत होकर गिर पड़ी तथा उसकी मौत हो गयी। लोगों को यह समझते देर नहीं लगी कि वफादार मिस्टी ने ही परिवार की रक्षा के लिये सांप को मार डाला है। उसकी मौत के बाद पूरा परिवार गमगीन हो गया। मिस्टी का घाघरा नदी में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।