देहरादून। विगत दिनों पीपलपड़ाव रेंज में ट्रैन के कटने से दो हाथियों मौत हो गई थी। हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक के आसपास दिखाई दे रहा है। वहीं वनाधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए रेलवे ट्रैक के पास वनकर्मियों की गश्त को बढ़ा दिया है। साथ ही चार कैमरा ट्रैप लगाने की मंजूरी मिलने के बाद अब हाथियों की निगरानी कैमरा ट्रैप की मदद की जाएगी। रेंजर हरीश पांडेय ने बताया कि बुधवार को ट्रेन की टक्कर से मादा हाथी और उसके बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद हाथियों का झुंड घटनास्थल के आसपास पहुंच रहा है। घटनास्थल स्थल के आसपास चार कैमरा ट्रैप लगाने की मंजूरी उच्चाधिकारियों से मांगी गई थी। रविवार को उच्चाधिकारियों ने कैमरा ट्रैप लगाने की मंजूरी दे दी है।