बसपा प्रत्याशी मुजाहिद हसन जनसंपर्क कर मांगे वोट

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा।जैसे-जैसे चुनाव क़रीब आ रहे हैं वैसे वैसे सभी पार्टियों के प्रत्याशी क्षेत्र में जाकर वोटरों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।इसी CV क्रम में आज 26 विधानसभा ठाकुरद्वारा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 5 के मुजाहिद अली ने नगर के मुख्य बाज़ार में ढोल नगाड़ों के साथ जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में वोट अपील की, दौरान दुकानदारों व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुजाहिद अली का फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया।मुजाहिद अली ने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि आपके बीच महज़ आपके सेवा भाव से आया हूँ,यदि सम्मानित जनता ने वोट रूपी आशीर्वाद देकर मुझे कामयाब किया तो हर सुख-दुख में आपके बीच आपके साथ खड़ा रहूंगा।साथ ही क्षेत्र में रुका हुआ विकास पूरा करने का काम करूंगा।उन्होंने आगे बताया कि हमें सभी वर्गो से भरपूर समर्थन मिल रहा है आशा है कि क्षेत्रीय जनता अपना वोट रूपी आशीर्वाद ज़रूर देगी। इस अवसर पर शावेज़ अली , डॉ रामपाल गौतम ,अर्जुन चेतन, आरिफ मलिक आदि ने बसपा प्रत्याशी मुजाहिद अली का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जनसम्पर्क में उमेश गौतम ,अचल कुमार, शिवलाल, सतेन्द्र चौहान ,इदरीश ठेकेदार ,सरीफ अंसारी ,अरशद हुसैन , आदि मोजूद रहै

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello