काशीपुर। वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर ललित कुमार आर्या की तहरीर पर पुलिस ने अवैध खनन में सीज डम्पर यूपी-22 एटी-6032 को वन विभाग के फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी कागजात तैयार कर आईआईएम पार्किंग कुण्डेश्वरी से धोखाधड़ी से ले जाने के आरोप में धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर ग्राम इमरता राय, स्वार, रामपुर निवासी इरफान अली पुत्र सुभान गिरी को केलामोड़ के निकट से गिरफ्तार कर लिया। टीम में कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद जोशी, कां. मुकेश कुमार व कुलदीप सिंह थे।