
काशीपुर । उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर सायं रामनगर रोड पर राॅन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों के विरु( अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरु( मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए समस्त वाहन चालकों से अपील की गई कि अपना वाहन नियम से चलाएं तथा राॅन्ग साइड वाहन न चलाएं और दुर्घटनाओं से बचें। पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल चैकी प्रभारी नवीन बुधानी, एसआई दीपक जोशी व देवेंद्र सामंत समेत अन्य पुलिसजन मौजूद रहे।