काशीपुर। अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस के साथ दिल्ली व यूपी के दो युवकों को एसओजी टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के द्वारा आॅपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत समस्त जनपदों को अवैध असलहों की बरामदगी एवं अभियुक्तों के विरु( कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए थे। उक्त क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सहायक पुलिस अधीक्षक काशीपुर के द्वारा प्रभारी एसओजी काशीपुर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम के द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार एवं निर्देशन में काशीपुर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए रविवार को चैती परिसर से जनक सिंह पुत्र पृथ्वी पाल सिंह निवासी हरिजन बस्ती नई दिल्ली और कपिल कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम रामपुर बलभद्र थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद यूपी को एक अवैध पिस्टल मय कारतूस 32 बोर, एक अदद तमंचा 32 बोर मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर, कां. दीपक कठैत, विनय कुमार, जरनैल, दीवान बोरा व कैलाश तोमक्याल शामिल थे।