काशीपुर। पयाते वाली रामलीला में रात्रि में श्रीराम जन्म का बड़ा सुंदर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया। सभी देवताओं ने पृथ्वी पर रावण के अत्याचारों से दुखी होकर महाराज दशरथ के पूर्वज मनु को आशीर्वाद दिया कि हम सब देवताओं का अंश जन्म लेगा। पृथ्वी देवी के अंश से मां सीता जी, विष्णु जी प्रभू श्रीराम, शंकर जी से वीर हनुमान, ब्रह्मा जी से जामवंत, इंद्र जी से बाली पुत्र अंगद आदि देवताओं ने अवतार लिया। आज प्रातः काल रासलीला में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमध् ााम से मनाया गया और पूतना वध की रासलीला हुई। प्रधान प्रबंधक महेश चंद्र अग्रवाल मामू द्वारा उक्त जानकारी दी गई। इस अवसर पर सुशील अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, स्वतंत्र पेगिया, मनोज अग्रवाल, शरद मित्तल, मुकेश शर्मा, राजेंद्र महरोत्रा आदि मौजूद रहे।