पति ने पत्नी और 2 बच्चों को खिलाया जहरीला पदार्थः तीनों की हुई मौत

Spread the love


पटना । बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी और दो मासूम के खाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर मार देने का आरोप लगा है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। हत्या के पीछे दहेज का मामला बताया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार,  इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बड़इचक गांव निवासी गुड्डू पासवान पर अपनी ही पत्नी और दो बच्चों की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया कि आरोप है कि दहेज नहीं देने पर पति ने पत्नी और अपने दो बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पति द्वारा दहेज की खातिर महिला के साथ मारपीट किया करता था। मृतकों की पहचान ज्ञानती देवी और उसके पुत्र साहिल कुमार (3) और पुत्री स्नेहा कुमारी (1) के रूप में की गई है।
मृतका के परिजनों के मुताबिक, गया की रहने वाली ज्ञानती की शादी वर्ष 2015 में गुड्डु पासवान के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही दहेज के लिए पति उसे प्रताडि़त किया करता था। कुछ दिनों पूर्व भी उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पंचायती के बाद मारपीट नहीं करने के शर्त पर उसे ससुराल जाने दिया गया था।
बीती शाम भी पति द्वारा रुपए की मांग करने पर पति और पत्नी में कहासुनी हुई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। इस्लामपुर के थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
 उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर इस मामले में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello