काशीपुर। बैलजुड़ी में पड़ौसी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अनवार हुसैन पुत्र वसीर अहमद निवासी बैलजुड़ी ने थाना कुण्डा में तहरीर देते हुए कहा था कि उसके पुत्र इकराम को उनके पड़ोस में रहने वाले सरताज उर्फ नन्हें पुत्र जाफर ने जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सांे पर वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर चंद्र मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक काशीपुर के आदेशानुसार वंदना वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में कुण्डा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने आरोपी सरताज को बैलुजड़ी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, उप निरीक्षक भूमिका पाण्डेय, कां. हरीश प्रसाद आदि शामिल रहे।