Aaj Ki Kiran

नशाखोरी पर अंकुश लगाने हेतु जसपुर विधायक ने सौंपा सीओ को ज्ञापन

Spread the love



काशीपुर। जसपुर विधायक आदेश सिंह चैहान ने क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही नशाखोरी पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए सीओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंनेें कहा है कि आजकल युवाओं में नशे की लत ज्यादा ही बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से वे मेडिकल पर व इधर-उधर नशे का सामान खरीदते रहते हैं तथा नशा करके पड़े रहते हैं। नशे की गिरफ्त में आने के बाद पैसे न होने पर ये लोग चोरियां व अपराध की दुनिया में उतर जाते हैं। क्षेत्र में चोरियांे व अपराध की घटनाएं रोकने तथा इन युवाओं को भविष्य बचाने के लिए नशाखोरी के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की आवश्यकता है। नशे की दुकानों व ऐसे तत्वों को बढ़ावा देने वालों व पेशेवर नशाखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। ताकि हमारे युवाओं का भविष्य बर्बाद न हो तथा अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी, मुशर्रफ हुसैन, अब्दुल कादिर आदि कांग्रेसी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *