Aaj Ki Kiran

नये सत्र में छात्रों के लिए उदयराज कालेज में मनाया प्रवेशोत्सव

Spread the love



काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में विभागीय आदेशानुसार बच्चों के सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य के लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता समेत अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके तहत नये सत्र में प्रवेश हेतु काफी संख्या में अभिभावकों और बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। प्रधानाचार्य श्री गुप्ता ने विद्यालय में पहुंचे अभिभावकों समेत अतिथियों का हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों की भी सहभागिता बेहद जरूरी है। उधर विद्यालय में विशेष भोज का आयोजन किया गया। संचालन मनोज विश्नोई ने किया। इस दौरान मेजर मुनीशकांत शर्मा, श्रवण कुमार मिश्रा, मनोज शर्मा, एलडी गंगवार, कौशलेश गुप्ता, मुकेश चंद्र आर्य, ओमकार गर्ग, आचार्य सम्पूर्णानंद चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, मनोज सक्सेना, अनीस अहमद, प्रेम प्रकाश, भगवत नारायण, कल्पना नौडियाल समेत जन प्रतिनिधि व अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *