काशीपुर। अलग-अलग स्थानों पर सट्टे की खाईबाड़ी करते दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी व सट्टा पर्ची इत्यादि बरामद की हैं। कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्रार्न्तगत रम्पुरा गांव में सट्टा खाईबाड़ी की लगतार मिल रही सूचनाओं पर कार्यवाही करती पुलिस ने ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी अंजनी सिंह पुत्र ओमप्रकाश को सट्टे की खाईबाड़ी करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक हजार पचास रूपये नकद, सट्टा पर्ची व पेन आदि बरामद किया है। वहीं रम्पुरा निवासी बलविंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस हजार पचास रूपये, सट्टा पर्ची व पेन बरामद किया है। सटोरिये को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश, कांस्टेबल संजय, कुलदीप, दीवान सिंह, मुकेश, विजय कुमार, किशोर फर्त्याल व किशोर कुमार शामिल थे।