खटीमा। जिला उद्योग केन्द्र, ऊधम सिंह नगर द्वारा विकास खण्ड सितारगंज के ग्राम मलपुरा एवं विकास खण्ड खटीमा के नगर क्षेत्र अमाऊ में थारू बोक्सा जनजाति के लिए विषेश प्रोत्साहन योजना के तहत 02 माह का मूंज घांस पर आधारित षिल्प उन्नयन प्रषिक्षण आरम्भ किया गया। उक्त दो प्रषिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 40 थारू बोक्सा जनजाति की महिलाओं को प्रषिक्षित किया जायेगा (प्रत्येक कार्यक्रम में 20 महिलायें) । इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि यह प्रषिक्षण ग्राम/क्षेत्र की जनजाति महिलाओं को मूंज घांस आधारित उत्पादों में दक्षता एवं कुषलता के साथ आय में वृद्धि के लिए दिया जा रहा है। चूंकि उक्त विकास खण्डों में मूंज घांस षिल्प एक स्थानीय उत्पाद है एवं एक जिला दो उत्पाद के तहत मूंज घांस षिल्प उत्पाद का भी चयन किया गया है।
उक्त के दृश्टिगत स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने एवं नौकरी लेने के स्थान पर दूसरों को रोजगार देने की मानसिकता को बढ़ावा देने के साथ महिला सषक्तिकरण को बढ़ावा देना है। प्रषिक्षणोपरान्त विभागीय योजनाओं का लाभ भी उक्त प्रषिक्षार्थियों को दिया जायेगा। इससे प्रषिक्षार्थियों की आय मे वृद्धि होगी एवं उनको षिल्प में दक्ष करने का कार्य किया जायेगा। समय-समय पर जनपद एवं राज्य स्तर पर आयोेजित होने वाले मैला/प्रदर्षनियों में भी उक्त दक्ष महिलाओं के उत्पादों का प्रदर्षन स्टॉल के माध्यम से किया जायेगा, जिससे इन महिलाओं की आय में वृद्धि होगी एवं ये महिलायें स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित होंगी।