अनिल शर्मा
,ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद ) क्षेत्र के गांव शेरपुर पट्टी मे चल रही श्री श्रीमद् भागवत कथा के दुसरे दिन कथा वाचक सर्वेश्वर महाराज ने वताया भगवान शिव के द्वारा पार्वती देवी की अमर कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जो भी श्रद्धालु माता की दैनिक रूप से श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करते हैं वह हमेशा उनके दुखों को दूर करने में अपनी अहम भूमिका दिखाकर अपने भक्तों की सहायता करती है । कथावाचक ने नारद मुनि की सन्त महिमा का विस्तार से वर्णन किया । बाद में परीक्षित जन्म कथा एवं अश्वत्थामा के द्वारा पाण्डवों के पांच पुत्रों का सहांर करना ।राजा परीक्षित को सात दिन मे मृत्यु का श्राप लगना ।शुकदेव द्वारा राजा परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा सुना कर उनका उद्धार किया । इस दौरान क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में भाग लिया ।