हापुड़। दूल्हे ने मनचाही कार शादी में नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया। इससे नाराज होकर फिर लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया। नाराज परिजनों ने दूल्हे सहित बारात को बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे और कुछ बारातियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हापुड़ देहात निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी जनपद संभल के असमौली निवासी एक युवक के साथ तय की । दूल्हा यूपी पुलिस में सिपाही है और बरेली के एक थाने में तैनात है। परिजनों के अनुसार, शादी नौ दिसम्बर को तय हुई थी। बारात सही समय पर पहुंच गई तथा दावत आदि के बाद चढ़त होने लगी।
इस बीच दूल्हे ने दहेज में मिली होडा इमेज कार देखी और भड़क गया। उसने शादी में फॉर्च्युनर कार की मांग कर डाली। दुल्हन पक्ष के लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, मगर वह मानने को तैयार नहीं हुआ। जानकारी लड़की को हुई तो उसने दहेज लोभी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया। उसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात को बंधक बनाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। कुछ बारातियों को इसकी भनक लगी तो वह चोरी छिपे वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा दूल्हे पक्ष से जुड़े कुछ लोगों को पकड़ कर थाने ले आई। देर रात तक दूल्हा एवं उसके अन्य साथी थाने में बैठे हुए थे।